Pashu Paricharak Bharti In New Update||पशु परिचारक भारती 2024 पाठ्यक्रम

Pashu Paricharak Bharti In New Update||पशु परिचारक भारती 2024 पाठ्यक्रम

 

 

 Pashu Paricharak Bharti 2024 

 
 

Avlokan :

   Pashu paricharak को pashu parichar भी कहा जा सकता है। Pashu paricharak Bharti साल 2024 में निकल गई है। इस भर्ती में पशुओं के मुताबिक काम दिया जाएगा। पशु परिचारक भारती की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े।
Pashu Paricharak Bharti In New Update
संगठन का नाम पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवाएँ
पोस्ट नाम पशु परिचारक
श्रेणियाँ पाठ्यक्रम
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
नौकरी करने का स्थान राजस्थान

Pashu paricharak Bharti 2024 :

   साल 2024 में निकाली गई पशु परिचारक भारती के बारे में बहुत से लोग व स्टूडेंट के कुछ सवाल pashu pari charak kya hota hai, pashu paricharak Bharti 2024 syllabus ine Hindi, pashu paricharak notification etc… है। जो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। Rajasthan pashu paricharak Bharti 2024 मैं 5934 पदों पर भर्ती निकाली गई। जिसमें हर एक स्टूडेंट अपना फार्म भरने की उम्मीद रखता है। इस भर्ती के फॉर्म 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक भरे जा रहे हैं। आप भी अपना गोल्डन मोका हाथ से ना निकाले। फार्म करने के बाद आपको कुछ सब्जेक्टों की तैयारी करनी होगी। तैयारी करने के बाद आपको एक लिखित एग्जाम देनी होगी। Pashu paricharak syllabus & pashu paricharak book आपको नीचे देखने को मिलेगा।

Rajasthan pashu paricharak Pariksha 2024 detail :

   राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा 2024 की पूरी डिटेल नीचे टेबल में दी गई है। जिससे आपको पूरी हेल्प मिलेगी। Pashu paricharak salary आपको 22,000 से 35,000 के बीच में मिलेगी।
परीक्षा प्रश्न पत्र में विशेषताएँ
प्रश्न के प्रकार बहुविकल्पीय
राजस्थान का सामान्य ज्ञान (भाग ए) में प्रश्नों की संख्या 105
पशुपालन (भाग ब) में प्रश्नों की संख्या 45
प्रश्नों का स्तर माध्यमिक
परीक्षा कुल अंक 150
परीक्षा की समयावधि 3 घंटे
न्यूनतम पासिंग प्रतिशत 40%
गलत उत्तर के लिए अंक काटने की प्रक्रिया 1/4

Pashu paricharak Bharti 2024 syllabus :

   Pashu paricharak Bharti 2024 का पूरा सिलेबस आपको नीचे टेबल में दिया गया है। जिसको दो भागों में बांटा गया है। पहला भाग 70% भाग है। और दूसरा भाग 30% भाग है।

Bhag 1. (70%)

 

 

विषय
दैनिक विज्ञान
गणित
सामाजिक विज्ञान
राजस्थान भूगोल
राजस्थान कला और उपसंस्कृति
सामयिकी

 

 
 

Bhag 2. (30%)

 

 

विषय
कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन
दूध का दोहन, स्तनपान की अवधि, आसान दूध उत्पादन
पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन
चारा पौधे, चारा/चारागाह विकास
स्वस्थ और अस्वस्थ पशुओं की पहचान, पशुओं में आंतरिक और बाहरी परजीवी बीमारियाँ, पशुओं में टीकाकरण और पशुधन प्रसार
देश में दूध एवं अंडे का उत्पादन एवं क्षेत्र, व्यक्ति के अनुरूप दूध/मांस एवं अंडे की उपलब्धता, पशु के अनुसार दूध की उत्पादकता
ऊन कतरना, ढोने वाले जानवर
सेर्मी कम्पोस्ट उर्वरक
जानवरों की उम्र तय करने के लिए जानवरों की खाल और हड्डियों का उपयोग
पॉलिथीन, पशु आवरण से पशुओं/पर्यावरण को हानि
जानवरों की खरीदारी करते समय बरती जाने वाली सावधानियां
पशु मेले का महत्व, पशुगणना, गौशाला नियंत्रण, स्वच्छता
गोबर एवं मूत्र का उचित निपटान, कृषि पशु उत्पादों का विपणन
डेयरी विकास खेल एवं पशुपालन शाखा की प्रमुख योजनाएँ

 

 
 

अगर आपको कुछ हमारे आर्टिकल से नया मिला होता मैं फॉलो जरूर करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *