Aayushman Bharat Yojana Card
Aayushman Card Overview :
Aayushman Bharat Yojana card का प्रचलन 2023 के लास्ट में भारत सरकार द्वारा प्रचलित किया गया है। इस आयुष्मान भारत योजना कार्ड का मुख्य उद्देश्य गरीबों को और जरूरतमंदों को अच्छा स्वास्थ्य दिलाने के लिए चलाया गया है। आयुष्मान भारत योजना कार्ड 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई गई है। इसके कारण गरीबों को ₹5,00000 का फ्री शारीरिक इलाज कराया जा सके। बहुत से लोगों ने अपना Aayushman card online apply नहीं किया है। जिसके कारण वो इस केंद्रीय द्वारा प्रचलित योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि Aayushman Bharat Yojana card kaise banaen online बनाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े। Aayushman card apply करने का सही तरीका नीचे दिया गया है।
Aayushman card mobile se kaise banaen :
अपना Aayushman Bharat Yojana card mobile se banana के लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ कार्य करना होगा। वह कार्य कुछ ऐसे हैं।
• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Chrome को खोलकर http://beneficiary.nha.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाकर बेनिफिशियरी नाम के एक ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को डालें और मोबाइल वेरीफिकेशन करें।
•फिर आपको Aayushman card कम विकल्प मिलेगा उसे चुने फिर आपको जिस नाम से कार्ड बनाना है उसके आधार कार्ड नंबर को डालें। आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। उसे ओटीपी को डालें। और आगे बढ़े।
• आगे आपको ई केवाईसी आधार ओटीपी के ऑप्शन को चुने। फिर आधार सत्यापन के बाद फोटो वाले ऑप्शन को चुने। मोबाइल के कैमरे की सहायता से अपनी एक फोटो खींचकर पोस्ट करें।
• फिर आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा एक बार फिर से पूरी जानकारी को पढ़ ले। उसमें दी गई सभी जानकारी को क्लिक करें। और अब आपका Aayushman card mobile se free बन चुका है।