YouTube channel
YouTube overview :
अभी के दौर में पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल काम है। जिस कारण से आजकल लोग अपना एक YouTube channel बनाना चाहते हैं। ताकि घर बैठे online earning कर सकें। Create YouTube channel ज्यादातर नए स्टूडेंट कर रहे हैं। My YouTube channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा YouTube channel name सोचना होगा। जिससे आपका YouTube channel अच्छा trending में चले। ज्यादातर यूट्यूबरो का प्रशन how to create YouTube channel होता हैं। आज हम आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर देंगे।
Create YouTube channel :
एक यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अच्छा YouTube channel name लेना होगा। अपने मोबाइल की Gmail पर जाकर एक Gmail अकाउंट YouTube channel name का बना ले। उसके बाद उस Gmail को आपके यूट्यूब में खोले। Create YouTube channel पर क्लिक करके अपना चैनल बना ले। फिर उसमें चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन को भर ले।
उसके बाद Google पर जाकर YouTube studio नाम से सर्च करें। उसे खोलने के बाद आपको एक नीचे के तरफ सेटिंग का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करें। फिर सेटिंग को भरे। उसमें आपका मोबाइल वेरीफिकेशन, फेस वेरिफिकेशन, ओटीपी वेरीफिकेशन,कंट्रीज, चैनल की कैटेगरी, आदि को स्वयं रूप से भरे। आप यह पूरा काम करने के बाद आपका My YouTube channel बन चुका है।
फिर आप इस पर अपनी जो भी कैटेगरी का चैनल है उसे कैटेगरी की आप पर वीडियो को पोस्ट करें। जिससे आपकी वीडियो पर व्यूज आएगा और आपके चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ेंगे। आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वॉच टाइम 365 दिनों के अंदर होना चाहिए। फिर आपका चैनल मोनाटाइज हो जाएगा। और आप घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग कर सकेंगे।