Pan card apply online
Pan card overview :
अब आप भी कर सकेंगे Pan card apply online और वो भी फ्री में। Pan card बनाना बहुत ही सीधा काम है। पैन कार्ड बनाने के लिए आपका आधार कार्ड में आपके पर्सनल मोबाइल नंबर का जुड़ना बहुत ही जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में नहीं जुड़ा होगा। तो आपके पास NSDL OTP नहीं आएगा। जिसके कारण आप पैन कार्ड नहीं बना पाओगे। Pan card बनाने की पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई है। आगे पढ़िए।
Pan card online apply :
हम पैन कार्ड के लिए फ्री में आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
हां आप भी अपने मोबाइल से PAN Card online apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में इनकम टैक्स e – filing पोर्टल की सहायता से Instante – pan पर जाकर आप अपने पैन कार्ड को मुफ्त में बना सकते हैं। वह भारतीय लोग जिनका पैन कार्ड पहले कभी नहीं बना वही यहां से अप्लाई कर सकते हैं। PAN card apply ऐसे करें।
• सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Chrome खोलें उसे पर e – filling लिखकर सर्च करें। उसके बाद होम पेज पर Instant e – pan नाम की साइट पर क्लिक करें।
• इसके बाद अगले पेज पर Get new e-pen नाम पर क्लिक करें।
• फिर get new e-pen वाले पेज पर जाकर आप अपने 12 अंकों के आधार नंबर को डालें। इसके बाद I confirm that चेक बुक को क्लिक करके आगे बढ़े।
• इसके बाद ओटीपी वाले पेज पर जाकर father वाले ऑप्शन को चूज करें। फिर continue पर क्लिक करें।
• फिर 6 अंको का OTP आपके आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबरों पर आएगा। उसे डालने के बाद आप कुछ permission को ok करें।
• फिर यह काम सही से करने के बाद आप आपके मोबाइल स्क्रीन पर Acknowledgement number दिखाई देगा। जिसे आप अपने मोबाइल लिया कहीं अच्छी जगह सेव कर ले।
आपका पैन कार्ड फ्री में बन चुका है। आपको इसका कोई भुगतान नहीं करना होगा।
Pan card status :
PAN card status को देखने से पता चलता है कि हमारा पैन कार्ड बना है या नहीं बहुत से लोग पैन कार्ड स्टेटस देखना नहीं जानते आज हम आपको बताएंगे। PAN card status कैसे देखते हैं।
• सबसे पहले आप Chrome खोलें करें। फिर उसमें e-filing सर्च करें।
• उसके बाद आप Instant e-filing पर टच करें।
• फिर आप PAN card status पर क्लिक करें। फिर उसमें अपना Acknowledgement number भरे। आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे डालें। फिर कुछ देर बाद PAN card status खुल जाएगा।
Pan card download :
आप अपना Pan card download करने के लिए। यह कार्यक्रम करना होगा।
• पहले आप Chrome open करें। फिर उसमें e-filing सर्च करें।
• उसके बाद आप Instant e-pan पर टच करें।
• फिर आप PAN card download पर क्लिक करें। उसके बाद अपना Acknowledgement number दर्ज करें। फिर आपके आधार कार्ड में जुड़ा मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसके बाद आपका PAN card status खुल जाएगा। फिर आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपना PAN card download कर ले।