Kinemaster video editing in Hindi : 7 स्टेपों में सीखे वीडियो एडिटिंग

 Kinemaster video editing in Hindi

Kinemaster video editing in Hindi
Kine master video editing in Hindi

 

काईनमास्टर से वीडियो एडिटिंग करना सीखे : आजकल के जमाने में बेरोजगारी बढ़ने से लोग technology और internet का बहुत ही ज्यादा उपयोग करने लगे है लोग internet और technology की मदद से online पैसा कमाने चाहते हैं। और बहुत से लोग हैं internet के बहुत सारे App पर काम करते हैं। जैसे कि आप जानते हैं YouTube , Facebook , Instagram , telegram , Twitter etc… पर बहुत से लोग काम कर रहे हैं। जिससे कि कुछ पैसा कमा सके और अपने आर्थिक स्थिति को दूर कर सके। कुछ लोग YouTube पर अपनी video editing कर डालते हैं picture editing कर डालते हैं। और अपनी वीडियो को कई App से एडिटिंग करते हैं। जिसमें एक ऐप kinemaster हैं। 

      आज हम आपको इस ऐप video editing करना सिखाएंगे। जिससे कि आप अपनी video को अच्छी-अच्छी video editing कर सके और ज्यादा पैसा कमा सके। और पहले Tik Tok का चलन था जब लोग इस पर shorts video बनाते थे। फिर कुछ दिनों बाद tik tok बंद हो गया। तो फिर YouTube और Instagram पर shorts video एवं Reels का चलन बढ़ने लगा। ज्यादातर लोगों के पास Laptop , Computer नहीं होता था तो वो Mobile पर ही video editing करते थे। Mobile में video editing करने का सबसे अच्छा App kine master हैं। और लोग kinemaster से ही video editing करना नहीं जानते हैं।YouTube पर काम करने के लिए वीडियो की अच्छी एडिटिंग होना बहुत जरूरी है।  तो फिर सवाल यह उठता है कि kinemaster video editing in Hindi कैसे करें।

 

काइन मास्टर से वीडियो एडिटिंग कैसे करें : kine master se video setting kaise karen आपके इस सवाल को हम अभी शुरू करते हैं हम आपको बताते हैं कि काइन मास्टर से वीडियो एडिटिंग कैसे करते हैं।

    1.  सबसे पहले आप Google Play Store में जाकर kinemaster App को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोलें।

    2. खोलने के बाद Plus (+) के निशान पर क्लिक करें। उसके बाद Empty Project पर क्लिक करें।

3. उसके बाद एक वीडियो या फोटो पर क्लिक करें जिसे लेयर कहा जाता है।

    4. फिर आप अपनी फोटो के ऊपर किसी भी audio song को या अपनी Recording को सेट कर ले।

    5. इसके बाद में आप अपनी किसी भी वीडियो या फिल्म के green background को हटाकर Chroma key से कोई भी अपना अच्छा बैकग्राउंड को सेट कर ले। यह फीचर बहुत ही पॉपुलर फीचर है और इस काइन मास्टर का सबसे ज्यादा काम आने वाला फ्यूचर माना जाता है इससे तुम किसी भी तरह की फिल्म, वीडियो, Reel को edit कर सकते हैं।

    6. फिर आप अपने mobile की स्क्रीन के ऊपर अपलोड का बटन को दबाए और अपने अनुसार अपनी वीडियो की quality कर ले और फिर video को डाउनलोड कर ले।

    7. इस प्रकार आप kinemaster के अलग-अलग फ्यूचर  से अपनी video को edit कर सकते हैं।

 

          Kinemaster video editing in Hindi 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *