Aadhaar card online update
Aadhaar card overview :
बहुत से लोगों ने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़वा रखा है। जिसके कारण उनके बहुत से काम अधूरे रह जाते हैं। जैसे किसी भी तरह का कोई कार्ड बनाना, BPL,APL सुविधा का बंद हो जाना। और उन्हें इस बात का अनुभव नहीं होता है। हमारे Aadhar card मे मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक है या नहीं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे। कि Aadhar Card online update कैसे कर सकते हैं। आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर हमारे जीवन में बहुत से कम आते हैं। और इसकी मदद से हम सरकारी बहुत से कम कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे। कि अपने आधार कार्ड में Mobile number update कैसे कर सकते हैं।
Aadhaar card online update :
Aadhaar card update करने के लिए आपको कुछ कार्य करना होगा।
• अपने मोबाइल में Chrome को खोल कर उस में uidai नाम से सर्च करें।
• फिर उसके बाद uidai वाली साइट पर क्लिक करें।
• फिर आप Aadhaar card update पर क्लिक करें।
• उसके बाद अपना Aadhaar card number को डालें। फिर थोड़ी देर सर्चिंग के बाद successful हो जाएगा। फिर आपका मोबाइल नंबर दो से चार दिनों के अंदर जुड़ जाएगा।
Aadhaar card status :
Aadhar Card status को देखने से पता चलता है कि हमारा Aadhar Card update हुआ है या नहीं। Status को देखने के लिए आपको यह कार्य करना होगा।
• सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में Chrome खोल कर uidai को सर्च करें।
• इसके बाद uidai साइट पर टच करें। फिर आपको Aadhaar card status दिखेगा फिर उसे पर दोबारा टच करें।
• फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर को डालें और आगे पड़े। फिर थोड़ी देर सर्चिंग के बाद आपका Aadhar Card status खुलकर आएगा।
Aadhaar card download :
अपने Aadhar card को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में यह कार्य नीति करनी होगी।
• खेलने आप अपने मोबाइल में Chrome को खोलें। फिर उसमें uidai साइट सर्च करें।
• इसके बाद uidai साइट पर क्लिक करके आगे Aadhaar card download दिखेगा फिर उसे पर दोबारा टच करें।
• फिर अपने 12 अंकों का आधार नंबर को डालें और आगे बढ़े। फिर थोड़ी प्रक्रिया के बाद आपका Aadhar Card status खुल जाएगा। फिर आप डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके अपना Aadhar card download करें।